जीवन-सम्बन्धी आलेख
देश के, राज्य के, शहर के अत्र्हवा गाँव के, किसी भी रास्तों पर सफ़र करते हैं तब देखते हैं कि बहुत सारे मोड़ ऊपर दिशाएं
बदलती रहती हैं. ठीक इसी तरह, जीवन की सफर पर हम निकलते हैं तो जीवन की राहें भी दिशाएँ बदलती रहती है. जहाँ
पहुंचना चाहा था, वहाँ नहीं, लेकिन किसी और मुकाम पर ही जिंदगी ले जा कर हमें छोडती है.
“हम यहाँ क्यों आये हैं?, हमें क्या करना है? इस धरती के ऊपर हमारा दुसरे मानव-संबंधों के साथ क्या नाता है? यहाँ से
हमें कहाँ जाना है?, जाने के पहले क्या कर के जाना है?” जैसे प्रश्नों के उत्तर हमें पता नहीं है, ईन सब प्रश्नों के बीच “ खुद मैं
कौन हूँ ?”, जैसे सवालों के उत्तरों की खोज मे हमने कितने जन्मों का सफ़र बिना कुछ पाए, बिना कुछ जाने, ऐसे ही बीता
दिया. जहाँ भी जाते हैं, शोरो-गूल, असमंसज, चहल-पहल, अशांति, मनकी घुटन और दू:ख महेसूस करते रहे. जिस सुख
और शान्ति के खोज मे हम निकले थे वे कहाँ और कब मिलेगी उसका भी कोई पता नहीं.
जीवन की अनगिनत राहों पर चलते चलते, मन मे उठती हुई ऐसी घुटन और दिमाग़ में उठते हुए प्रश्नों के उत्तर सीधी सादी
भाषामे और सरल तरीके से सामझने के लिए हमें जीवन की इन गलिओं से गुज़रना ही होगा. इस सफर मे हम जो देखेंगे, सुनेंगे,
जो करेंगे और इन सबका विश्लेषण करेंगे तब जाकर अपने खुद के अनुभव से हम जीवन की सफर को अर्थपूर्ण बना सकेंगे. इस
विभाग मे सम्मलित किये हुए आलेखों के ज़रिये हम अपने जीवन को बराबर समझ पाएंगे.